Friday, 26 October 2018

बिना शोर शराबे के अमृतसर रेल दुर्घटना पीडि़तों की सेवा में जुटा संघ

दुर्घटना का यह दुखद व शर्मनाक पक्ष है कि इसको लेकर राजनीतिक दलों में फोटोसत्र चल रहा है और खूब ब्यानबाजी हो रही है परंतु इन सभी प्रपंचों के बीच बिना प्रचार व प्रशंसा की इच्छा से विरक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक दुर्घटना से लेकर अभी तक राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं। अमृतसर महानगर के कार्यवाह श्री कंवल कपूर को ज्यों ही दुर्घटना की सूचना मिली उन्होंने तत्काल अपनी टीम को सक्रिय कर दिया। दुर्घटनास्थल अमृतसर के शिवाला नगर में स्थित है वहां के नगर कार्यवाह श्री रमेश कुमार, विभाग प्रचारक श्री अक्षय कुमार, महानगर सह कार्यवाह श्री अरुणजीत, प्रचार प्रमुख श्री सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में चालीस खूह वाली शाखा के 50 और पूरे महानगर से लगभग सवा सौ स्वयंसेवक मौके पर पहुंच गए। तत्काल राहत एवं बचाव कार्य चलाने के लिए स्वयंसेवकों को तीन टोलियों में बांटा गया। इन टीमों को रामबाग सिविलि अस्पताल, श्री गुरु नानक सिविलि अस्पताल मजीठा रोड, सिविल अस्पताल अवालेयांवाला को भेजा गया। स्वयंसेवकों ने जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं उनके व उनके परिजनों के लिए चाय-पानी की भी व्यवस्था की। खून के लिए रक्तदान हेतु स्वयंसेवकों की पंक्तियां लग गईं। इस बीच प्रांत प्रचार श्री प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे जिनके नेतृत्व में सारी रात राहत एवं बचाव कार्य चलता रहा। सेवा भारती की ओर से अस्पताल में मरीजों के लिए दवाई व नाश्ते पानी की व्यवस्था करवाई गई। महानगर कार्यवाह श्री कंवलजीत ने बताया कि पीडि़त परिवारों के लिए दीर्घगामी राहत योजना चलाई जा रही है जिसके लिए समिति का गठन किया गया है। यह समिति पीडि़त परिवारों के लिए जनसहयोग से आर्थिक सहायता, सरकारी सहायता के लिए दस्तावेज पूरे करवाने, सरकारी औपचारिकताएं पूरी करवाने का काम करेगी। पीडि़त परिवारों की गलीशह पालकों को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी ताकि भविष्य में इन परिवारों की सहायता की जा सके। इस कार्य के लिए संघ ने अस्थाई तौर पर एक कार्यालय भी स्थापित किया है। राहत एवं बचाव कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर सोसाइटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, खालसा एड सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठन भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

- राकेश सैन
32, खण्डाला फार्मिंग कालोनी,
वीपीओ रंधावा मसंदा,
जालंधर।


No comments:

Post a Comment

कांग्रेस और खालिस्तान में गर्भनाल का रिश्ता

माँ और सन्तान के बीच गर्भनाल का रिश्ता ही ऐसा होता है, कि प्रसव के बाद शरीर अलग होने के बावजूद भी आत्मीयता बनी रहती है। सन्तान को पीड़ा हो त...